लखनऊ। यूपी के अंबेडकरनगर में मालीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुवावां जमालपुर के पास रविवार को दूसरे पहर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी और उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक जहां जिंदा जलकर मौत के गाल में समा गया वहीं पीछे बैठा व्यक्ति झुलस गया था उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को महेंद्रनाथ तिवारी (60) अपने रिश्तेदार राजन पांडेय (25) के साथ बाइक पर जमालपुर जा रहे थे। पिकअप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल में आग लग गई। दोनों लोग जिंदा जल गए।