यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूपी में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने उन्होंने यूपी में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने को कहा है। हालांकि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे या पद पर बने रहेंगे। इसका फैसला दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी करेंगे। गुरुवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी हाल की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे को शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करने के बाद मंजूर या नामंजूर किया जाएगा। उन्होंने पार्टी की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।