उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। नदियां उफानी हुई है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बारिश के कहर से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी यूपी के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार और वीरवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जहां पर औसतन 13.5 मिमी. बारिश हुई। यह सामान्य से 53 फीसदी अधिक है। वहीं, बृहस्पतिवार को फुर्सतगंज में 37.2, कानपुर में 20.8, लखनऊ में 13.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी भी कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कई जिलों में पानी जमा हो गया है। नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गोरखपुर, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में हो रही इस कहर की बारिश के अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली की चपेट में आए करीब एक दर्जन लोग झुलस भी गए हैं। गाजीपुर में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग झुलस गए हैं। इसी तरह बलिया में दो लोगों की मौत हो गई है। श्रावस्ती में दो अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं और एक किशोरी की मौत हो गई। इसी तरह सुल्तानपुर में एक युवक व आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिले में पांच लोग झुलस भी गए हैं। सुल्तानपुर के ही देहात कोतवाली क्षेत्र में तालाब में नहाने गया युवक डूब गया। अयोध्या के रुदौली में तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। अमेठी में मालती नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। इसी तरह बारिश ने लोगों के घर माल, फसलों आदि को भी तबाह किया है।