प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के 5 सदस्य को धर दबोचा है। कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे थे। सॉल्वर गैंग के लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने की तैयारी कर रहे थे।

सॉल्वर गैंग की ओर से 18 फरवरी की पुलिस परीक्षा के लिए साजिश तैयार की गई थी। अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा तय हुआ था। पकड़े गए आरोपियों के पास से 7 स्मार्ट फोन,, 16 एडमिट कार्ड, 4 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 4 वाइस रिसीवर, 2 कार और 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इन सब की गिरफ्तारी प्रयागराज के झूंसी इलाके से हुई है।

पुलिस ने फिरोजाबाद में भी सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यहां सॉल्वर गैंग के पास से भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, चेक बुक, पासबुक, स्टाम्प स्याही पैड, पेन, सिलिकॉन पट्टी, एलईडी लाइट और 20200 रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सॉल्वर गैंग ने असली परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इसमें परीक्षार्थियों की तरफ से 57 हजार रुपये दिए जा चुके थे। 4 लाख रुपए सुबह देने थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला की असली परीक्षार्थियों की जगह आरोपी परीक्षा में फर्जी सॉल्वर बैठाने वाले थे। पुलिस ने मौके से चार नकली आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।

 


पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने परीक्षा के पहले दिन शिकंजा कसते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में 58 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रयागराज से 5 सॉल्वर गैंग को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 4 अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सबसे ज्यादा आगरा जिले के कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन से 15 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गाजीपुर से 8, मऊ से 6, हाथरस से 3, जौनपुर से 5, फिरोजाबाद से 4 और झांसी से 2 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights