बिहार के खगड़िया जिले में रविवार को बागमती नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। वहीं नाव के पलटते ही सभी लोग नदी में डूबने लगे। किसी तरह कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए। वहीं, तीन लोग अब भी लापता है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मानसी थाना इलाके के ख़िरनियां घाट की है। बताया जा रहा है कि हरदिया पंचायत के एक दर्जन से अधिक किसान नाव पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में सब्जी और पशुओं का चारा लाने के लिए जा रहे थे तभी नदी के तेज बाहव के कारण नाव अचानक अनियंत्रित होकर डूब गई। नाव के पलटते ही सभी किसान नदी में डूबने लगे। किसी तरह कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए, वहीं, तीन लोग लापता हो गए। लापता लोगों में एक महिला भी है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। नदी घाट पर अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के उस पार खेत है, जहां पर सभी खेती करते हैं।