लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के विपक्षी दलों के गुट ‘इंडिया’ को संकट का सामना करना पड़ रहा है। कभी कोई तो कभी कोई नेता खफा हो रहा है। इस बीच, शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके नेतृत्व पर कटाक्ष किया। कहा कि देखें आगे क्या-क्या होता है?

ठाकुर ने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन का मतलब बिखराव था, क्योंकि कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ न्याय करने में विफल रही। जो लोग अपने गठबंधन दलों के साथ न्याय नहीं कर सके, जिनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत ज्यादा नजर आई, उन्हें बिखरना था ही। जो मान-सम्मान नहीं दे सके, निर्णय नहीं कर सके, वो न्याय कहां से देंगे। देखें आगे क्या होता है।

केंद्रीय मंत्री का बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है, जिनमें दावा किया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू को ‘महागठबंधन’ से बाहर निकालकर पाला बदल सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान की घोषणा कि इन दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ टीएमसी और आप आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur says, “Those who could not do justice to their alliance parties, only hatred was visible, then disintegration was bound to happen..let’s see what happens in the future.” pic.twitter.com/MLi7H0Q4hc

— ANI (@ANI) January 27, 2024

क्या कहता है बिहार की सीटों का समीकरण?
243 की बिहार विधानसभा में आरजेडी के 79 विधायक हैं। इसके बाद बीजेपी के 78 और जेडीयू 45, कांग्रेस की 19, सीपीआई (एम-एल) की 12, सीपीआई (एम) और सीपीआई की दो-दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की चार सीटें, और एआईएमआईएम की एक सीट, साथ ही एक निर्दलीय विधायक है। अगर नीतीश पाला बदलते हैं, तो यह चौथी बार होगा जब वह पाला बदलेंगे।

महाराष्ट्र में भी टूटेगा गठबंधन?
वहीं, इंडिया गठबंधन पर बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूट जाएगा…आप भी कभी उनके साथ नहीं थी। पंजाब के सीएम भगवंत मान कहते रहे कि वे (आप) अपने दम पर पंजाब में सीटें जीतेंगे” अपना…यह तो होना ही था।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights