आगरा के फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। शमशाबाद रोड पर रेलवे पास के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गढ़ तिराहे की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्हें देखकर वो लोग अपनी मोटरसाइकिल मोड़ ली और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को थाना फतेहाबाद में तारा सिंह ने एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को शाम साढ़े सात बजे बीकानेर स्वीट्स के सामने कोचिंग से लौट रहे उनके बेटे की मोबाइल 2 बाइक सवारों ने लूट ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों ने अलग-अलग जगह ले 6 मोबाइल फोन लूटे हैं। लूट का माल वोे बेचने जा रहे थे कि रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें धर लिया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राकेश राजपुत पुत्र विजय सिंह और छोटू उर्फ जयशिव पुत्र सुनित सिंह बताया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राकेश राजपुत पुत्र विजय सिंह और छोटू उर्फ जयशिव पुत्र सुनित सिंह बताया है।