देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 के बाद केंद्र सरकार ने संसद का स्पेशल सत्र आहूत किया है। इस सत्र से पहले ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किए जाने पर बहस शुरू हो चुकी है। भारत में हो रहे विश्वस्तरीय जी-20 सम्मेलन के पहले इस मुद्दें पर जमकर राजनीति शुरू हो चुकी है। इस बात को सबसे पहले उठाने वाली कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पर तंज कसते हुए सीधे-सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा सुना है “अब मोदी जी को इंडिया नाम से दिक्कत हो रही है और अब नाम बदलकर भारत कर रहे हैं। मोदी जी पूरा विश्व आप पर हंस रहा है। वैसे मनोरंजन अच्छी चीज है, करते रहना चाहिए, होते रहना चाहिए, लेकिन जी-20 के वक्त मनोरंजन का जिम्मा खुद मोदी जी ने अपने ऊपर ले लिया है। ये अच्छा नहीं लगा। विपक्षी गठबंधन को लेकर इतनी घबराहट, इतना खौफ ये अच्छा नहीं है।”
पवन खेड़ा ने कहा “वैसे मोदी हम लोग इंडिया वाले नाक से सांस लेते हैं, मुंह से खाना खाते हैं, मोदी जी अब आप क्या करोगे? क्या आप ये भी बदल दोगे। पूरा देश हंस रहा है। आप हमसे नफरत करिए कोई बात नहीं, हमारे नेतृत्व से नफरत करते हैं कोई दिक्कत नहीं। हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं हमें कोई दिक्कत नहीं कम से कम इंडिया से तो नफरत ना करिए, इंडियन्स से तो नफरत ना करिए। भारत से नफरत मत करिए, भारतवासियों से नफरत मत कीजिए।”