दो दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर में स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सहारनपुर में भी अलर्ट हो गया। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से भेजे गए पत्र में सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। शनिवार को भी दिनभर ट्रेन और प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया।