मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरठ-गढ़ मार्ग पर एक ईको कार व बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मे पांच महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, थाना सिंभावली के गांव गंदू नंगला निवासी छह से अधिक लोग ईको कार में सवार होकर थाना किठौर के गांव शोल्दा में एक मौत में जा रहे थे। किठौर थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ मार्ग पर स्थित रजवाहे के निकट कार की सामने से आ रही एक बस से टक्कर हो गई। हादसे में ईको कार सवार बबली, शकुंतला, रामगंगा, गुड्डी, सत्यवती व ड्राइवर सुमित घायल हो गए।