उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर शाम से बदले मौसम ने मेरठ में कहर ढा दिया। मेरठ में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी ने तूफान का रूप ले लिया। तेज आंधी और तूफान में कई पेड़ टूटकर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पर गिर गए। इसके चलते मेरठ में कई घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। इस दौरान लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यूपी में अगले चार से पांच दिन तक ऐसा ही हाल रहेगा।
मेरठ में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी ने तूफान का रूप ले लिया। इस दौरान कई जगह भारी-भारी पेड़ टूटकर बिजली लाइनों पर गिर गए। 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते शाम को लोगों के घरों में पानी नहीं आया। रात दस बजे तक मेरठ के कई इलाकों में बिजली गुल थी।
आंधी-तूफान के बीच कई इलाके ब्लैक आउट रहे। मेरठ में आंधी तूफान से कई स्थानों पर 11 हजार वोल्ट की लाइन पर गिरे पेड़। मेरठ के कई क्षेत्रों में लाइनों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई। कई इलाकों में विद्युत सप्लाई बाधित होने से पानी की किल्लत बढ़ गई।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 29 मई तक मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इससे पिछले करीब 20 दिन से बढ़ रहे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 26 मई को लगभग उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंधी तूफान चलने की भी आशंका हैं। इसके अलावा 25 मई को कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि कुछ जिलों में तेज आंधी से लोगों के टीनशेड तक उड़ गए। मौसम विभाग ने 26 मई को आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है।
सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, जौनपुर, झाँसी, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, पीलीभीत, प्रतापगढ, गाजियाबाद, गोंडा, देवरिया, एटा, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, चंदौली, गोरखपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, फ़िरोजाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बिजनौर, बदायूँ, हाथरस, जालौन, सम्भल, संत कबीरनगर, महोबा, महाराजगंज, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, बागपत, बहराइच, कुशीनगर, बाँदा, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, मऊ, कन्नौज, रामपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।