मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में युवक की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक को कुछ आदमी और महिला मिलकर पीट रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि यह पुराना मामला है। अब घटना का वीडियो वायरल किया जा रहा है।
परतापुर थाना क्षेत्र निवासी सोनू सैनी नामक युवक की ओर से परतापुर थाने में शिकायत दी गई थी कि उसे कुछ दबंग मारपीट कर रहे हैं। उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। युवक ने अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिखाया था। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे किसी प्रकार सहायता नहीं दी है। न ही उसकी एफआईआर दर्ज करी, न उसे सुरक्षा दी गई। युवक के साथ हो रही उसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो रात के वक्त का है। जिसमें कुछ महिला, पुरुष मिलकर एक युवक को बीच सड़क पर गिरा गिराकर पीट रहे हैं। गालियां भी दे रहे हैं। युवक खुद का बचाव करते हुए कहता है कि भागो भागो यहां से। तभी कुछ पड़ोसी युवक को बचाने आते हैं लेकिन महिलाएं और पुरुष युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। एक महिला युवक को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट जाती है। किसी तरह उसे बचाती नजर आ रही है। आरोपी पक्ष महिला के साथ भी मारपीट करने लगता है।
एएसपी शुभम अग्रवाल का कहना है कि यह पुराना विवाद है। पारिवारिक विवाद में युवक के साथ मारपीट की गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुन: वीडियो प्रसारित किया जा रहा है।