दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को 2017 में मेरठ में अपहरणकर्ताओं  के चंगुल से छुड़ाने वाली टीम में शामिल तत्कालीन एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार और एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी को गणतंत्र दिवस पर के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैलेंट्री मेडल के अवार्ड से सम्मानित किया है। प्रशांत कुमार को चौथी बार राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। इसके अलावा उनको 15 अन्य पदक व कमंडेशन डिस्क भी मिल चुका है।

वर्तमान में प्रशांत कुमार डीजी कानून-व्यवस्था, जबकि मंजिल सैनी डीआईजी एनएसजी के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा प्रशांत कुमार को पांच लाख के इनामी अपराधी उदयभान यादव को मुठभेड़ में मार गिराने पर मुख्यमंत्री की ओर से तीन लाख रुपये नगद और एक पिस्टल देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवा के लिए सात पुलिस अफसरों-पुलिसकर्मियों लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 74 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का मेरिटोरियस सर्विस मेडल दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक की ओर से सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार उत्कृष्ठ सेवा सम्मान और प्रशंसा चिन्ह जैसे सम्मान से 690 पुलिस अफसर- पुलिसकर्मी नवाजे गए हैं।

उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वालों में एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय, एडीजी जोन गोरखपुर केएसपी कुमार, एडीजी पीटीसी मुरादाबाद अमित चंद्रा, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया, एडीजी अभिसूचना भगवान स्वरूप, उप निरीक्षक (एपी) उदयराम तिवारी और बिद्रा प्रसाद (सीपी) शामिल है। राष्ट्रपति का मेरिटोरियस सर्विस मेडल पाने वालों में आईजी रेंज आजमगढ़ अखिलेश कुमार, आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ उपेंद्र कुमार अग्रवाल के अलावा पुलिस महकमें के विभिन्न शाखाओं में तैनात 71 एएसपी, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर, दरोगा, दीवान और सिपाही शमिल है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights