मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जीआईसी मैदान का चयन किया गया है। 29 नवम्बर को जीआईसी मैदान में वैदिक मंत्रोच्चारण और कुरान की आयत के बीच पात्र जोड़ों की शादी होगी। कार्यक्रम कराने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन स्तर से 1958 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार इस योजना को लेकर ऑन लाइन आवेदन किए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण विभाग में करीब 1200 आवेदन आ चुके हैं। अब इन आवेदन पत्रों की जांच कराई जा रही है। जांच में करीब 400 आवेदन अपात्र पाए गए हैं। अभी उक्त आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। आवेदन उपरान्त फार्म की छायाप्रति संलग्नकों सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत करीब 51 हजार रुपये का लाभ मिलता है। जिसमें 35 हजार रुपये वधु को दिए जाते है और 10 हजार रुपये का सामान आदि दिया जाता है। इसके अलावा छह हजार रुपये की भोजन आदि की व्यवस्था पर खर्च होते है। पूर्व में वधु को चेक से धनराशि दी जाती थी, लेकिन अब सीधे बैंक खाते में धनराशि जाएगी। पूर्व में नुमाईश मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता आया है। इस बार नुमाईश मैदान में मेला भरा हुआ है। उक्त कार्यक्रम के लिए अब जीआईसी मैदान का चयन किया गया है।