मुजफ्फरनगर में SSP ने एक हेड कांस्टेबल को ही पुलिस चौकी का इंचार्ज बना दिया। माना जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की काबिलियत का अंदाजा करते हुए एसएसपी ने यह कदम उठाया है। जनपद के विभिन्न थानों में 30 पुलिस चौकी इंचार्ज के हलकों में परिवर्तन किया गया है। इनमें एक हेड कांस्टेबल और 29 सब इंस्पेक्टर को चौकियों का प्रभार मिला।

मुजफ्फरनगर में कार्यभार संभालने के साथ ही एसएसपी संजीव सुमन ने साफ कर दिया था कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग योग्यता अनुसार करेंगे। तैनाती के बाद से एसएसपी ने जनपद के कई थाना प्रभारी निरीक्षकों और सर्कल इचांर्ज को इधर से उधर किया है। हाल में ही एसएसपी ने जनपद के विभिन्न स्थानों की 30 पुलिस चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है। इनमें 29 सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल है शामिल है।

शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर को थाना शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर बायपास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। परंपरा से हटकर हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों की माने तो एसएसपी ने चौकी प्रभारी की पोस्टिंग से पहले अधीनस्थ पुलिस ऑफिसर से फीडबैक लिया था।

बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों के नाम सामने आए तो फिर उनसे सीधे रूबरू होकर उनकी योग्यता का भी आकलन किया। इसके बाद जनपद की 30 चौकिया पर नई पोस्टिंग दी गई। इस प्रक्रिया में ही शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर एसएसपी की निगाह में चढ़ गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights