मुजफ्फरनगर। नगर के एक होटल कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ लिया है। करीब एक महीने पहले आरोपी ने इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बात कर रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर दिया है।
मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सावेज पुत्र जमीरउद्दीन का जीटी रोड पर दिल्ली दरबार नाम से एक होटल है। 30 दिसंबर को सावेज के फोन पर एक व्हाट्सएप इंटरनेशनल कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले युवक ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है, अगर तूने 50 लाख की रंगदारी नहीं दी तो तुझे जान से मार दिया जाएगा, गैंग के लोगों की नजर हमेशा होटल पर बनी हुई है। धमकी के बाद सावेज के परिजनों में दहशत बन गई। धमकी के बारे में सावेज ने पुलिस को बताया। पीड़ित ने धमकी देने का शिकायती पत्र कोतवाली में दिया। जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। करीब एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गंग नहर के समीप से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी मीरपुर के पंजाबी कॉलोनी निवासी सार्थक पुत्र विनीत कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले इसी होटल में खाना खाने आया था। खाने के दौरान होटल पर लोगों की अधिक भीड़ को देखते हुए कारोबारी से रंगदारी मांगने का प्लान बना दिया। बताया कि विदेश के एक नंबर को हैंग कर अपने फोन से ही सावेज से रंगदारी मांगी है। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है उस पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद होना बताया है।