मुजफ्फरनगर में गंग नहर में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक के दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है। 5 दोस्त नोएडा से हरिद्वार घूमने निकले थे। मृतक का एक दोस्त 18 वर्षीय सुमित पुत्र अजय कुमार निवासी उन्नति विहार अंबेडकर सिटी नोएडा जटवाड़ा पॉलिटेक्निक का छात्र है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने दो दोस्तों को सकुशल निकाला। जबकि आलोक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।

नोएडा निवासी 18 वर्षीय सुमित जटवाड़ा में स्थित पॉलिटेक्निक का छात्र है। सुमित अपने रूम पार्टनर बिहार निवासी प्रिंस कुमार के साथ तालडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सुमित अपने चार दोस्तों 16 वर्षीय नितिन यादव, 13 वर्षीय मनीष पुत्र विनय, 16 वर्षीय अजय पुत्र संजय सिंह एवं आलोक पुत्र स्वराज गुप्ता निवासी गण उन्नति विहार अंबेडकर सिटी नोएडा के साथ हरिद्वार घूमने के लिए निकले थे। नोएडा निवासी छात्र सुमित जटवाड़ा में स्थित पॉलिटेक्निक मैं पढ़ाई जानसठ के गांव तालडा में अपने रूम पार्टनर प्रिंस कुमार के साथ रहकर कर रहा था। सभी दोस्त एक साथ सुमित के रूम पर रुके और वहीं पर खाना खाने के बाद सो गए।

सभी दोस्त घूमने के लिए निकले जटवाड़ा नहर पर पहुंचकर कुछ दोस्त आपस में वहां नहाने के लिए बोलने लगे। गंग नहर की पटरी से बड़ी संख्या में कांवड़िए गुजर रहे थे। वहीं पर स्थित गंग नहर जहां से सलारपुर राजवाहा निकलता है। पांचों दोस्त नहाने लगे इसी बीच पास में ही एक गड्ढा बना हुआ था। जिसमें गहरा पानी था तीन युवक उस में फंस गए चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई।

इस बीच ड्यूटी पर तैनात सिपाही विजय मावी ने पानी में छलांग लगाई और किसी तरह दो दोस्तों को तो बचा लिया, तीसरा आलोक पुत्र सोराज गुप्ता की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जानसठ सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights