मुजफ्फरनगर। भाकियू टिकैत और प्रशासन के अधिकारियों के बीच दिनभर चली बातचीत के बाद देर रात जागाहेडी टोल शुरू करने पर सहमति बन गई है। किसानों की चार मांगे मान ली गई है। 23 जनवरी को टोल पर पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
शुक्रवार देर रात जागाहेड़ी टोल शुरू हो गया है। भाकियू के बघरा ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि पहले विकास भवन सभागार में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा के साथ किसानों की बातचीत हुई। भाकियू की ओर से प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, भारतवीर पीनना, वीशू तितावी, मान सिंह और विकास लाटियान बातचीत में शामिल रहे। जागाहेड़ी से शिव मंदिर तक सर्विस रोड, कन्या इंटर कॉलेज तमक फुट ओवर ब्रिज, जागाहेड़ी की वाल्मीकि बस्ती में नाला और जागाहेड़ी से तितावी तक पुराने हाईवे को ठीक कराने पर सहमति बन गई है। जबकि पीनना फ्लाईओवर पर जल्द ही फैसला होगा। इसके बाद रात के समय एसडीएम जागाहेड़ी पहुंचे और टोल शुरू करा दिया। भाकियू टिकैत की 23 जनवरी को यहां होने वाली पंचायत में भविष्य की रणनीति को लेकर फैसला किया जाएगा।