यूपी के मुजफ्फरनगर में कोहरे का पतंजलि को भारी नुकसान हुआ है। यहां हाइवे पर खड़े एक कंटेनर का ताला तोड़कर चोरों इसके अंदर से सैकड़ों कार्टन च्यवनप्राश चोरी कर लिया। चोरी गए कार्टन की कीमत लगभग सात लाख मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस अब घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।
घटना के बाद पुलिस थाने पहुंचे कंटेनर चालक धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर की रात को वह हरिद्वार स्थित फैक्ट्री से पतंजलि के कुल 560 कार्टन लेकर चला था। बताया कि इनमें से 265 कार्टन मेरठ और 295 कार्टन नोएडा जाने थे। इसने बताया कि मुजफ्फरनगर के पास हाइवे पर घना कोहरा था।उसने कंटेनर संगम होटल पर रोक दिया। सुबह के समय जब वह जगा तो कंटेनर का ताला टूटा हुआ था और सैकड़ों कंटेनर गायब थे। चालक ने बताया कि होटल के चौकीदार को 20 रुपये देकर उसने चौकीदार के बताए स्थान पर कंटेनर को पार्क किया था।
पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने इस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि एक छोटी गाड़ी में भरकर कार्टन ले जाए गए हैं। कुछ सुराग लगे हैं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।