छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या करदी है। जिले के कोन्टा विकासखंड के अंतर्गत नागाराम पंचायत के निवासी कड़ती नन्दा नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक युवक हत्या कर दी।
हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि नही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम नक्सली नागाराम गांव पहुंचे और ग्रामीण युवक कड़ती नंदा को उसके ही निवास में मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है जिससे ग्रामवासी भी अत्यधिक डरे हुए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कड़ती नंदा ने नक्सलियों के ठिकानों का पता पुलिस को दिया था। जिसके बाद नक्सल युवक कड़ती नन्दा से नाराज हो गए थे। इसी नाराजगी के कारण उन्होंने कड़ती नंदा पर आरोप लगाया की वो पपुलिस का मुखबिरी है और उसकी हत्या करदी। इस घटना पर एसडीओपी जगरगुंडा विजय राजपूत ने जानकारी दी की अभी तक ग्रामीणों द्वारा ऐसी किसी घटना को लेकर कोई शिकायत पुलिस तक नही किया है। ऐसी किसी घटना की सूचना मिली है जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।