देश में अक्सर ही ड्रग्स की तस्करी के मामले देखे जाते हैं। कुछ असामाजिक तत्त्व दूसरे देशों से ड्रग्स खरीदकर भारत ले आते हैं। यहाँ ये लोग बाहर से लाए गए ड्रग्स की तस्करी करते हैं और महंगी कीमत पर इस नशे का सौदा करते हैं। हालांकि कई बार नशे के ये सौदागर अपने मंसूबों में नाकामयाब भी रहते हैं और पकड़े जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही मामला देखने को मिला। मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में ड्रग्स की तस्करी का पर्दाफाश हो गया और करोड़ों के ड्रग्स को जब्त कर लिया गया।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने हाल ही में करोड़ों की हेरोइन जब्त की। यह मामला रविवार, 16 अप्रैल का है। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने 2.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। रिपोर्ट के अनुसार जब्त की गई इस हेरोइन की कीमत 16.80 करोड़ रुपये है।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि युगांडा के एन्तेबे से मुंबई आए शख्श के पास से हेरोइन जब्त की गई है। मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिसर्स के अनुसार युगांडा का यह शख्स एक कार्टन में गत्ते के अंदर की तरफ छिपाकर हेरोइन लाया था।
शक होने पर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने युगांडा से आए शख्स को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने के बाद उसके सामान की भी तलाशी ली गई। शख्स के पास एक कार्टन मिला, जिसमें गत्ते के अंदर की तरफ हेरोइन छिपाई गई थी। कस्टम ऑफिसर्स ने कार्टन के गत्ते को काटकर सारी हेरोइन इससे बाहर निकाली और ड्रग्स स्मगलिंग के इस मामले का पर्दाफाश कर दिया।
छिपाकर देश में हेरोइन लाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाही भी जारी है। पुलिस इस मामले के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से कनेक्शन की भी जांच कर रही है।