उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। इसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव को जीतने के लिए जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे है और विपक्षी पार्टियों को हराने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ”मायावती सिर्फ वोट लेने के लिए राजनीति करती हैं, उनको जनता की समस्या या उनके दुख, तकलीफ से कोई मतलब नहीं है।”
मायावती पर तंज कसते हुए अजय राय ने कहा, “मायावती जी को निश्चित तौर से मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन उनका जो सीएम के तौर पर दायित्व था या उसके बाद पूर्व सीएम के तौर पर या नेता के तौर पर जो दायित्व होना चाहिए था, वह उन्होंने कभी भी पूरा नहीं किया। अनुसूचित जाति के साथ जितने रेप और अत्याचार हुए हैं और लखीमपुर खीरी में एक पासी समाज के बच्चे को हिरासत में ही मार दिया गया। लेकिन मायावती जी कभी कुछ नहीं बोलीं…वह केवल वोट लेने के लिए राजनीति करती हैं उनको जनता के दुख तकलीफ से मतलब नहीं हैं।
वहीं, उपचुनाव से पहले मायावती ने एक नया नारा दे दिया। उन्होंने कहा कि बसपा के उपचुनाव के दंगल में उतरने से दोनों ही पार्टियां इतनी परेशान हो गयीं हैं कि भाजपा “ बटेंगे तो कटेंगे” और सपा एंड कंपनी “ जुडेंगे तो जीतेंगे” जैसे अनर्गल नारे और पोस्टरबाजी में जुट गयी है जबकि नारा यह होना चाहिए कि “ बसपा से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे”। उन्होंने कहा कि ऐसे नारों की आड़ में दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं, जिससे लोगों को सावधान रहना चाहिए। अब समय आ गया है कि इन दोनों की पार्टियों के राजनीतिक छलावों से बचते हुए जनता इसी चुनाव में इन्हें जवाब दे।