सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हैं। सोमवार को वह वाराणसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान जब अखिलेश यादव से परिवारवाद के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी को ही सुना दिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर, व्यापारी का बेटा व्यापारी। तो वहीं, नेता कोई मशीन से निकलता है। वह जनता के बीच जा करके वोट मांगता है लोकतंत्र को कमजोर मत करिए। हम गलत हैं तो जनता हमें नकार देगी।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी अपना परिवार क्यों छुपाती है, सीएम योगी के मामा मठ के ना होते और ना सांसद होते तो वह आज मुख्यमंत्री ना होते। सीएम योगी पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम तो आपके बाद लोकसभा में आए। अगर आप परिवारवाद नहीं करते तो हम भी नहीं लड़े होते। वहीं, उन्होंने गठबंधन पर कहा कि हम लक्ष्य पहले भी वहीं था और आज भी। हम किसी से गठबंधन गला दबाकर नहीं करते।
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा हम निराश नहीं हैं। लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सबका साथ विकास और सबका विकास’ हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा हम निराश नहीं हैं। लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सबका साथ विकास और सबका विकास’ हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है।
अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा मध्य प्रदेश परिस्थियां अलग थीं, वहीं बात नहीं बन पाई। लोकसभा चुनाव में क्या होता है ये आने वाला वक्त बताएगा।