माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ के तीनों हत्यारों सनी, अरुण और लवलेश तिवारी को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया है। पहले यह तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे, लेकिन देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों को चित्रकूट जिला जेल में शिफ्ट कर दिया है।
बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर लवलेश तिवारी, सनी और अरुण ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हत्याकांड को अंजाम दिया था इसके बाद तीनों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने आप को सरेंडर कर दिया था। इसके बाद तीनों को पुलिस ने पकड़कर नैनी जेल भेजा था। वहां से तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा गया था। अब तीनों को सुरक्षा का हवाला देकर अधिकारियों ने चित्रकूट जेल भेजा है। इसी जेल में मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी भी बंद रह चुका है, जिसे अब कासगंज जेल भेजा जा चुका है।
तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट की जिला जेल रगौली लाया गया। चित्रकूट जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने बताया कि तीनों आरोपियों को कल देर शाम 7:00 बजे जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी उनकी निगरानी रखी जाएगी, इसके अलावा पुलिस फोर्स की सिक्योरिटी भी सुरक्षा के लिहाज से बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सपा नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ED ने पूर्व विधायक की करोड़ों रुपये की 27 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल 72.08 करोड़ रुपये मेसर्स के आरोपी प्रमोटरों/निदेशकों/गारंटरों से संबंधित हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड पर हुई है।