बरेली। शिक्षा के मंदिरों में हिंदुत्व की शिक्षा दी जानी चाहिए। इससे विद्यार्थी संस्कारवान बनेंगे। उनमें देश रक्षा व राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत होगी। महिलाओं को भी इस दिशा में आगे आकर अपनी बेटियों को शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह लव जिहाद के चंगुल में न फसें।
विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय नेत्री साध्वी प्राची भाजपा नेता राकेश गंगवार के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान अपने विचार रखे। वह गैर समुदाय द्वारा फुसलाकर ले जाई गई किशोरी के परिवार से मिलने के लिए शनिवार को बीसलपुर आई थी। उन्होंने प्रेसवार्ता में लव जिहाद के मुद्दे पर भी खुलकर बात की। कहा कि कई बाहरी मुल्कों से आर्थिक सहायता प्राप्त कर लव जिहाद की पूरी ट्रेनिंग देकर यह सब कराया जा रहा है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने हिंदू समाज से लव जिहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की। बोलीं-विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इसे रोकने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। भाजपा सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। महिलाएं अपनी बेटियों को ऐसे संस्कार दें जिससे वह लव जिहादियों के चंगुल में न फंसें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में हिंदूवादी शिक्षा दी जाए। इससे विद्यार्थियों की सोच हिंदूवादी होगी। उनके अंदर देश रक्षा व राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत हो सकेगी। इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय बताई। कहा कि विपक्ष कितने भी हथकंडे अपना लें। नरेंद्र मोदी के विजय रथ को कोई नहीं रोक सकता।