महाकुंभ की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। आस्था का ये मेला 45 दिनों तक संगम के तट पर जारी रहेगा। इस मेले में देश और दुनिया भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करने वाले है। महाकुंभ के दौरान साइबर ठग भी अपने नजर लगाए बैठे है। महाकुंभ के लिए चंदे के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट शुरू की गई है।

इसके अलावा कई वेबसाइट्स के जरिए फर्जी बुकिंग भी कराई जा रही है। इन फर्जीवाड़ों को देखते हुए महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच के टीम ने लोगों को अलर्ट किया है। पुलिस ने ऐसे फर्जी लोगों और वेबसाइट्स से जनता को सावधान रहने की चेतावनी दी है। इसे लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा से खिलवाड़ करने के लिए कई फर्जी वेबसाइट, लिंक्स का निर्माण किया है। पुलिस ने लोगों को स्कैम से सावधान रहने के लिए चेतावनी दी है।

पुलिस ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि अलग अलग तरीकों से जनता के साथ ठगी की जा सकती है। वेबसाइट, लिंक और अलग अलग फर्जी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया जा सकता है। होटल और रहने के इंतेज़ाम के नाम पर भी ठगी हो सकती है। लिंक्स के जरिए होटल बुकिंग के नाम पर ठगी की जा सकती है, जिसे देखते हुए पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने जनता का बचाव करने के लिए बताया है कि किसी संदिग्ध वेबसाइट या लिंक पर क्लिक ना करे। महाकुंभ मेले से संबंधित जानकारी सिर्फ मेले की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे। किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई पासवर्ड, ओटीपी साझा न करे। धोखाधड़ी होने का शक होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights