उज्जैन। महाकाल ज्योतिर्लिंग में मंगलवार को भक्तों की संख्या एकाएक बढ़ गई। सावन शुरू हो जाने के कारण इस विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने आनेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है। सावन पहले दिन मंगलवार को रात 3 बजे से ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे और भस्मआरती से पहले ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। इस बीच महाकाल के दर्शन करने आए राजस्थान के एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महाकाल बाबा के दर्शन करने राजस्थान से आए एक श्रद्धालु की सुबह अचानक मौत हो गई। वे महाकाल के दर्शन कर बाहर आए और एकाएक गश खाकर गिर गए। उनके साथ आए लोग उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर भक्त के साथ आए लोग गमगीन हो गए। इधर महाकाल थाना पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि कई श्रद्धालुओं का एक दल राजस्थान के प्रतापगढ़ से उज्जैन आए थे। दल के करीब 20 लोगों में शामिल गौतम मीणा ने भी सभी के साथ सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने महाकाल के समक्ष हाथ जोडकर आशीर्वाद मांगा और इसके बाद सभी लोग बाहर आ गए। वे एक दुकान पर रूके तभी 45 साल के गौतम रामलाल अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए।
एक ऑटो से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद महाकाल थाना पुलिस पहुंची। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। गौतम की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई सामने आएगी। दल के लोग उनका शव प्रतापगढ़ ही ले गए हैं।