पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला गाली-गलौज और अभद्रता का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार कि सांय 6 बजकर 2 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से किसी अज्ञात युवक ने कुमार विश्वास को कॉल करके अचानक से उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।
उनके मैनेजर प्रवीण पांडे ने फोन करने वाले व्यक्ति से बार-बार नाम पूछने का प्रयास किया लेकिन उस युवक ने नाम नहीं बताया बल्कि गाली-गलौज करने लगा।
सूत्रों के अनुसार फोन करने वाले अज्ञात युवक विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को प्रभु श्री राम की कथा करने पर धमकी दी है। जिसके बाद मैनेजर प्रवीण पांडे ने रात को 11.10 पर इंदिरापुरम थाने में फोन नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस मसले कवि कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पेज पर लिखा है कि-
- जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना 😃👎
- “सीताराम चरित अति पावन।
- मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
- पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
- हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥”
इस मसले पर इंदिरापुरम थाने के थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम का कहना है कि ‘कवि कुमार विश्वास को फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने की शिकायत ऑनलाइन मिली थी, जिसके आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’
‘अभी कवि कुमार विश्वास और उनके मैनेजर प्रवीण पांडे फिलहाल सिंगापुर में है जब वह वापस आयेंगे तब ही उनसे बात करके पूरा मामला सामने आ पायेगा।’ फिलहाल इस मसले में पुलिस की सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी हैं, पुलिस टीम नंबर की लोकेशन को ट्रेस करने पर काम कर रही है।
जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना 😃👎
“सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” 🥰🙏 https://t.co/SgkFGOipEz
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 8, 2024 ” data-loaded=”true”>
जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना 😃👎
“सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” 🥰🙏 https://t.co/SgkFGOipEz— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 8, 2024