मणिपुर जातिगत हिंसा के कारण पिछले कई दिनों से धधक रहा है। मई महीने की शुरूआत में हुई शुरू हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हिंसा के चलते राज्य में फैली अशांति और तनाव के चलते प्रदेश सरकार ने 8 जुलाई तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है ।
राज्य में फैले तनाव को देखते हुए सरकार ने 30 जून को आगामी 8 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मणिपुर में 19 जून 2023 को सभी स्कूलों की बहाली का आदेश दिया गया था लेकिन राज्य सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में सामान्य कक्षाओं की बहाली के आदेश को स्थगित करते हुए 8 जुलाई तक राज्य भर के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
30 जून को जारी किए गए लिखित आदेश में सरकार ने कहा है अगला आदेश जारी होने तक फिलहाल 8 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
प्रदेश सरकार ने अपने इस आदेश में लिखा है कि शिक्षा-स्कूल विभाग, मणिपुर के तहत सभी क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी संबंधितों को सूचित करें और इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।
बता दें जातिगत हिंसा से पिछले दो महीने से मणिपुर धधक रहा है। प्रदेश की पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में मणिपुर के कुछ स्थानों पर गोलीबारी की छुटपुट घटनाएं हुई हैं जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में स्थिति अभी भी तानवपूर्ण बनी हई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मणिपुर के अधिकांश जिलों में स्थिति नियंत्रण में है और हालात सामान्य हो रही हैं।
गौतरतलब है कि 3 मई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में मेइतेई को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान जातीय झड़पें हुईं।