उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR रविवार को भारी वर्षा के बाद जगह-जगह पर जलभराव हो गया और कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया। गुरुग्राम प्रशासन ने कॉरपोरेट कार्यालयों को अपने कर्मियों से सोमवार के लिए घर से काम कराने तथा विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी है। भारी वर्षा से शहर में बहुत खराब स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कों, उद्यानों, अंडरपास, बाजारों और यहां तक कि स्कूलों एवं अस्पतालों में जलभराव हो गया।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगों से घरों में ही रहने तथा जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉरपोरेट कार्यालयों को भी सोमवार को अपने कर्मियों को घर से काम करने की सलाह देने को कहा गया है ताकि वर्षा रूकते ही सड़कों से पानी हटाया जा सके। जिला प्रशासन की ओर से परामर्श जारी होने के बाद सोमवार को शहर में निजी विद्यालयों के बंद रहने की संभावना है।
डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर 14) के प्राचार्य की ओर से जारी संदेश में कहा गया है, ‘‘ रूक-रूक हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और आना-जाना बहुत कठिन है। इसलिए , जिला प्रशासन के आदेश पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के वास्ते विद्यालय कल बंद रहेंगे।” अधिकारियों के अनुसार गुरूग्राम में शनिवार पूरी रात बारिश हुई जो सुबह तक भी जारी रही। शहर में दोपहर तक 150 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सोशल मीडिया पर घुटने तक पानी में यात्रियों के आने-जाने के फोटो एवं वीडियो नजर आ रहे हैं। इससे शहर की जल निकासी व्यवस्था के असरदार होने पर चिंता प्रकट की जा रही है।
यातायात पुलिस विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘ निरंतर वर्षा से जलभराव हो गया है तथा यातायात बहुत धीमा है। इसलिए हम आप सभी से केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने का अनुरोध करते हैं । असुविधा के लिए खेद है।” उसने कहा कि हिमगिरि चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक, शीतला माता मंदिर रोड , कन्हाई चौक, राजीव चौक, एम जी रोड और सोहना रोड एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की गंभीर समस्या नजर आयी। उद्योग विहार, रोजवुड सिटी, मालीबू टाउन, सेक्टर 14,17 और 31 में भी पानी जमा हो गया है।
दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे से गुजर रहे यात्रियों का बहुत बुरा अनुभव रहा क्योंकि नरसिंहपुर के समीप मुख्य मार्ग और सर्विस लेन पानी में डूब गये थे। शहर की कई सड़कों पर गाड़ियों के भारी जाम की खबर है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) विरेंद्र विज ने कहा कि अंदर की सड़कों और एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की गति धीमी है लेकिन कोई भीड़भाड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हालात को संभाल रहे हैं। यादव ने कहा कि नगर निकाय एजेंसियों की कई टीम पंप की मदद से सडक़ों से पानी हटाने में जुटी हैं। गुरूग्राम के लोगों ने समय से नालों की सफाई नहीं कराने को लेकर गुरुग्राम नगर निगम और गुरूग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की निंदा की है।