भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि अपार जन विश्वास की बदौलत भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है और बहुत सी सीट पर विपक्ष की जमानत भी जब्त होने जा रही है। चौधरी ने शनिवार को भाजपा के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के सात चरण आज सम्पन्न हो गये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी एवं राजग गठबंधन के प्रति जो प्रेम दिखाया है उससे मन आह्लादित है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के इस विश्वास के प्रति उनका कोटि-कोटि वंदन और अभिनंदन है। चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लगे हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों, सभी मतदान कर्मियों, सुरक्षाबलों, पुलिसबल के जवानों का भी अभिनंदन है कि उन्होंने निर्बाध रूप से मतदान को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।