उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ एक सीट पर भाजपा लड़ाई में है, बाकी सीट पर जनता उनका सफाया कर देगी।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज लालगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
जहां आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि, ‘‘इस बार भाजपा के लोगों ने जो अंकगणित बनाया है, उसे विफल करने का मन उत्तर प्रदेश की जनता ने बना लिया है।” बिना नाम लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को क्योटो बताते हुए कहा कि, ‘‘अभी जो आंकड़े तथा सूचना सामने आ रही है, उसके अनुसार भाजपा केवल एक सीट पर लड़ाई में है, वो क्‍योटो है और बाकी सब भाजपा हार चुकी है।” प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी को क्योटो शैली का शहर बनाने का भरोसा दिया था।

अखिलेश यादव ने चिलचिलाती धूप में आए हुए लोगों के उत्साह पर कहा कि, ‘‘बहुत दिनों से परिवर्तन का यह जोश और उत्साह है, लेकिन इसे बचाकर रखिए। ये जो बल्‍ली टूट जाएगी तो हमारी और आपकी खराब खबर निकल जाएगी।” यादव ने कहा, ‘‘चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा के लोग बोले चार सौ पार, लेकिन इस बार जनता 400 हार का नारा लगा रही है।” भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘भाजपा की हर बात झूठ निकली, इनका हर वादा झूठा निकला, पिछले 10 साल का इनका हिसाब-किताब लगाएंगे तो भाजपा की यह सरकार 10 साल तक लूट और झूठ के साथ चली है।” कोरोना संकट में वैक्सीन की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, ‘‘इतना लूटा इन्‍होंने, लूट-लूट कर हमें और आपको जिस कंपनी की वैक्सीन लगवाई, उससे भी पैसा वसूल लिया।”

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘सबको जबरन वैक्सीन लगवा दी, खाकी वर्दी वालों को भी लगवा दी। बताइए ! वैक्सीन लगने से जान को खतरा पैदा हो गया कि नहीं हो गया?” सपा प्रमुख ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘कम से कम हम बच गए, हम लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई।” अपनी हाल की कई चुनावी सभाओं में अमित शाह ने दावा किया था, ‘‘अखिलेश यादव लोगों को गुमराह कर कहते थे कि इसे (वैक्सीन) मत लगवाओ, यह भाजपा की वैक्सीन है और एक रात चुपके से डिंपल भाभी (डिंपल यादव) के साथ खुद वैक्सीन लगवा आये।” अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘सुना है जब से वैक्सीन के खतरे के बारे में पता चला है तो दिल्ली वाले प्रधान सांसद ने सर्टिफिकेट से अपनी तस्वीर हटवा ली है।” यादव ने ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना समाप्त करने और भर्ती परीक्षा को सुदृढ़ करने का भरोसा दिया। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का अपना वादा दोहराया। लालगंज और आजमगढ़ में मतदान 25 मई को होना है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights