उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां भाजपा के पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह की कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक शख्स की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक सड़क हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 119 स्थित स्वाहेड़ी के पास रविवार की दोपहर को उस वक्त हुआ जब स्वाहेड़ी का रहने वाला एक किसान दीपक खेत से काम करके अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही स्कूटी स्वाहेड़ी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक क्रेटा गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार बिजनौर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह की है। हादसे के समय पूर्व सांसद गाड़ी में ही मौजूद थे।