सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और परीक्षा ड्यूटी अधिकारियों के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। सी.बी.एस.ई. ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्ट किया है कि इतनी बड़ी परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करना छात्रों के शैक्षणिक हित के लिए अनिवार्य है।

बोर्ड ने हर एग्जाम में सामने आने वाले कई मामलों का पहले ही संज्ञान लेते हुए कहा कि स्टूडैंट्स एग्जाम हॉल में इलैक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं। अगर कोई भी स्टूडैंट मोबाइल फोन या अन्य इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा में बैठने से निलंबित कर दिया जाएगा। इसी के साथ जो स्टूडैंट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें वर्तमान और अगले साल की परीक्षा से भी सस्पैंड कर दिया जाएगा।

सभी परीक्षा केंद्रों में होंगे सी.सी.टी.वी.

यू.एफ.एम. गाइडलाइंस और संभावित दंड का उल्लेख करते हुए बोर्ड ने कहा सभी परीक्षा केंद्र सी.सी.टी.वी. से लैस होंगे और हर गतिविधि पर सहायक सुपरिंटैंडैंट द्वारा नजर रखी जाएगी। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे अभिभावकों और छात्रों को निर्देशों बारे जागरूक करें। छात्रों को परीक्षा के नियम और गलत व्यवहार पर होने वाली सजा के बारे में विस्तार से बताया जाए। अभिभावकों को भी नियमों और दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाए ताकि वे छात्रों को सहयोग कर सकें। अफवाहों पर ध्यान न देने और फैलाने से बचने की सलाह दी गई है।

एग्जामिनेशन हॉल में इन पर रहेगा प्रतिबंध

स्टेशनरी सामग्री : पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड/लिखित), कैल्कुलेटर (विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को छोड़कर), पैन ड्राइव, इलैक्ट्रॉनिक पैन, स्कैनर आदि।
कम्युनिकेशन डिवाइस : मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच, हैल्थ बैंड, कैमरा आदि।
अन्य वस्तुएं : वॉलेट, गॉगल्स, पाऊच, हैंडबैग आदि।

डायबिटीज से पीड़ित स्टूडैंट्स के अलावा कोई भी खाने वाली चीज (खुली या पैक की हुई) लेकर नहीं जा सकता।

ड्रैस कोड

रैगुलर विद्यार्थियों के लिए : स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य।
प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए : हल्के और साधारण कपड़े।

परीक्षा में केवल एडमिट कार्ड, आई.डी. प्रूफ, स्टेशनरी (पारदर्शी पाऊच में), एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मैट्रो कार्ड और बस पास जैसे आवश्यक सामान ही ले जाने की अनुमति है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights