उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बाइक की चपेट में आने से दो परिवार के चार लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक युवक की अस्पताल पहुंचने चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे नरायनदास शिताली का पुरवा गांव निवासी रामदेव वर्मा का पुत्र सोनू (18) अपनी बहन सीता (23) तथा गांव की सोना देवी (23) के साथ गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे दरवाजे से गुजरी सड़क किनारे बैठकर आपस में बातें कर रहा था। सोना देवी गोद में अपनी दो वर्षीया मासूम पुत्री रेनू को भी लिये थी। इसी बीच अचानक तेज गति से पहुंची बाइक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार भी पलट गया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए वह बाइक छोड़कर भाग निकला। टक्कर में घायल हुए चारों लोगों को सांगीपुर सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने सोनू 18 को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों महिला समेत मासूम को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने दूसरे दिन शुक्रवार को दस बजे घर के सामने अंतू-सांगीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर सीओ रामसूरत सोनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब घंटे भर बाद जाम समाप्त कराया। सांगीपुर एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके से मिली बाइक को लेकर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights