देश की बहुचर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा सहित सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। युवा प्रत्याशी के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। और बृजभूषण के विद्यालय में नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे।
कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की तस्वीर साफ होने के बाद बीजेपी से करण भूषण सिंह आज अपना नामांकन करेंगे। युवा प्रत्याशी के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निश्चित हो गया है। डिप्टी सीएम आज दोपहर में बृजभूषण के स्कूल रघुकुल विद्यापीठ में दोपहर 11:00 बजे नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में बीजेपी के सभी विधायक शामिल होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि डिप्टी सीएम करण भूषण सिंह की नामांकन में शामिल होने के बाद रकुल विद्यापीठ में दोपहर 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।