लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन इन दिनाें विवादों में घिर गए हैं। अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने उन्हें अपना पति बताया है। महिला ने दावा किया है कि दोनों की एक बेटी भी है और उनकी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी।
अपर्णा ठाकुर ने बताया, “मैं चाहती हूं कि एक्टर रवि किशन मेरी बेटी काे अडॉप्ट करें या उसे उसके लीगल राइट्स दें। मेरी बेटी उसकी हकदार है। उसके लिए मैं कोर्ट में जाउंगी। रवि किशन से मेरी शादी हुई है, क्योंकि दोस्तों और फैमिली के सामने उन्होंने मुझे सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाया है।
उन्होंने आगे बताया, “मेरी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी। शादी के समय फोन नहीं था तो शादी की फोटो नहीं है, लेकिन साथ में घूमने-फिरने की फोटो मेरे पास है। मेरी सीएम योगी से यह मांग है कि मेरी बेटी को न्याय मिला। उनकी फैमिली में सबको मेरे बारे में पता है।” अभी तक इस मामले में एक्टर और सांसद रवि किशन ने कोई बयान नहीं दिया है।