बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा “माई, बहिन मान योजना घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते तो माताओं बहनों को 2,500 रुपये प्रति माह देंगे। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री की इस घोषणा के बारे में पूछे जाने पर मंत्री सुमित सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि, “यह एक योजना की तरह कम और एक गाली की तरह अधिक लगता है। वहीं मंत्री के इस बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जबरदस्त पलटवार किया।
मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि’माई बहन मान योजना’ … यह किस तरह की योजना है? उन्हें इस तरह के विचार कौन देता है? और उन्हें यह सब केवल चुनाव से पहले याद आता है। सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पोस्ट का समय या वीडियो का समय देख लीजिए। वो किस समय और किस मूड में ऐसे पोस्ट करते हैं।
मंत्री सुमित सिंह ने आगे कहा कि आरबीआई ने हर पार्टी एवं राज्य सरकार पर गाइडलाइन जारी की है कि किसी भी पार्टी के जरिए कोई भी लुभावने वादे या कोई भी योजना लागू करने की घोषणा नहीं कर सकते। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल हों या हेमंत सोरेन या तेजस्वी यादव इन्होंने घोषणा की।
वहीं राजद ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मंत्री की मानसिकता और सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू गठबंधन की बिहार की माताओं और बहनों के प्रति नफरत को दर्शाता है। मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने फीड बैक के आधार पर इसकी घोषणा की है। आप ऐसी घोषणाओं का स्वागत कीजिए ना। आप हमारे विरोधी हैं, चुनाव लड़िएगा। आप अगर कहेंगे ये गाली जैसा लगता है तो मैं आपकी सोच और समझ पर यही कहूंगा कि भगवान आपको सद्बुद्धि दें।