मैदानी व पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं सड़कों गलियों , दुकानों, घरों में पानी भर गया है। पानी की वजह से कई नदियां भी इस समय उफान पर है। इंसान तो इंसान इस बारिश से अब जानवर भी परेशान हो चले हैं। गंगा की तेज रफ्तार धार में आज दो हिरण बहते हुए नजर आए।
दरअसल, पिछले 5 दिन से बिजनौर जिले सहित पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनजीवन अब ठप हो गया है। बात अगर बिजनौर जिले की की जाए, तो बिजनौर जिले में बारिश की वजह से इस टाइम लगभग आधा दर्जन से ज्यादा नदियां उफान पर है।
गंगा, मालन, कोटा वाली , रामगंगा खो, नदी आदि उफान पर हैं नदियों का जलस्तर बढ़ने से गलियों सड़कों घरों में दुकानों में भी पानी भरने लगा है। कई जगह लोग पानी के बीच रात गुजारने को मजबूर हैं। गंगा के उफान का असर जानवरों अब जानवरो पर भी देखने को मिल रहा है। आज बिजनौर के गंगा बैराज पर पानी की तेज धार में दो हिरण बहते हुए दिखाई दिए।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी वन क्षेत्र से दोनों हिरण पानी की तेज धार की चपेट में आ गए। दोनों हिरणों ने काफी देर तक अपने को गंगा के किनारे पर आकर बचने का प्रयास किया, लेकिन पानी की तेज धार के चलते उनकी सारी कोशिश बेकार हो गई।