लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। छठे और सातवें चरण का चुनाव अभी बाकी है। लेकिन इससे पहले अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे पूर्वांचल का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

अनुप्रिया पटेल ने कौशांबी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया को लेकर बयान दिया था। उस बयान के बाद घमासान मच गया। उसके बाद राजा भैया द्वारा भी पलटवार किया गया और अब राजा भैया की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सपा का समर्थन करने उतर गए हैं।

मिर्जापुर लोकसभा सीट पर तो अनुप्रिया पटेल के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमेश बिंद के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजा भैया के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उतर चुके हैं। बुधवार को राजा भैया की पार्टी के नेता सपा मिर्जापुर जिलाध्यक्ष से मुलाकात थी किए थे।

अनुप्रिया पटेल द्वारा बयान दिए जाने के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी एक चैनल से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल के बयान को सही बताया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश की सभी रानियाें का ऑपरेशन करवा दिया।

दरअसल, चैनल के रिपोर्टर उनसे अनुप्रिया पटेल के बयान को लेकर सवाल पूछते हैं। सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश की सभी रानियाें का ऑपरेशन करवा दिया था।

यही कारण है कि अब देश में कोई भी राजा रानी की पेट से नहीं पैदा होता है। बल्कि ईवीएम और बैलट पेपर के माध्यम से राजा पैदा होता है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि राजा भैया खिलाफ में प्रचार कर रहे हैं इसका क्या असर पड़ेगा।

जिस पर जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में राजा भैया का कोई असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि वो (राजा भैया) खुद चुनाव लड़ते तो अलग बात होती। अब कहिए कि बलिया और गाजीपुर में आकर किसी को हरा दें तो यह संभव नहीं है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights