टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रहीं हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए एक मोबाइल विक्रेता ने अनोखा ऑफर शुरू किया है। दुकान से मोबाइल खरीदने पर एक किलो टमाटर भी फ्री में दिया जा रहा है। दुकान पर पहुंचकर ग्राहक इसका फायदा उठा रहे हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना है। लगातार लोग दुकान पर जानकारी लेने और फोन खरीदने पहुंच रहे हैं। पूरा मामला बागपत के बड़ौत कस्बे के एक गांव का है।
बागपत के बड़ौत कस्बे के एक गांव में उपेंद्र कुमार की पूजा मोबाइल सेंटर के नाम से मोबाइल की दुकान है। महंगाई के कारण ग्राहकों का टोटा होने लगा, तो उपेंद्र ने एक अनूठे ऑफर का ऐलान कर दिया। एक मोबाइल की खरीद पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऐलान कर दिया। दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिल रहा है।
दुकान संचालक ने बताया कि टमाटर की कीमतें बढ़ गईं हैं। ऐसे में आम आदमी के हित में उसने यह कदम उठाया है। सोचा कि मोबाइल के साथ एक किलो टमाटर भी लोगों के घरों में पहुंच जाएगा, तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। दुकान के बाहर सूचना लिखकर खास ऑफर की जानकारी दी गई है।
दुकान पर आए मनोज कुमार ने बताया कि हमें एक फोन लेना था। क्षेत्र में कुछ लोगों ने बताया कि फोन के साथ 1 किलो टमाटर फ्री मिल रहा है, तो हमने सोचा कि इसी बहाने घर में टमाटर भी आ जाएगा। महंगाई ज्यादा है, ज्यादा टमाटर खरीद नहीं सकते कम से कम ऑफर के बहाने ही एक दो दिन काम चल जाएगा। यह अच्छा कदम है।
ग्राहक हरीश कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल की आवश्यकता थी। उन्हें जॉब के लिए मोबाइल बहुत ज्यादा आवश्यक था। जब उन्होंने क्षेत्र में चर्चा सुनी के मोबाइल के साथ 1 किलो टमाटर मिल रहे हैं, तो वह बिना कुछ सोचे समझे दुकान पर पहुंचे और एक मोबाइल खरीद कर 1 किलो टमाटर प्राप्त कर लिए। हरीश ने बताया कि मोबाइल के साथ टमाटर मिलना अच्छी बात है। टमाटर की महंगाई बहुत ज्यादा है। उनके साथ 1 किलो टमाटर मिलने से 3 से 4 दिन घर का सब्जी का काम चलेगा।