बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक बाल अपचारी के खिलाफ कारर्वाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद 02 शातिर गौकशों को किया गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, 02 प्रतिबन्धित पशु, दो अवैध छुरी, दो अवैध रस्सी व आठ प्लास्टिक के बोरे तथा घटना में प्रयुक्त एक गाडी बरामद की हैं।
बड़ौत क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सविरतन गौतम ने बताया कि गिरफ्तार गौकशों में घायल गुलफाम पुत्र नसीर व फारूख पुत्र सुक्का निवासीगण फौलादनगर हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आरक्षी अंकुल कुमार थाना दोघट भी घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है।
थानाध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि फौलादनगर गांव के जंगल में कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे है। सूचना पर सर्विलांस सेल प्रभारी नितिन पांडेय, एसएसआई अख्तर अली, एसआई अमरदीप, अखिलेश यादव, विकास चौहान ने पुलिस टीम के साथ फौलादनगर गांव के जंगल में घेराबंदी कर कार सवार गोकाशों को घेर लिया। अपने को घिरा देख गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की।