रंगों का पर्व होली 24 मार्च को है। ऐसे में प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एसी बसों में दस फीसदी किराये के छूट के साथ मुसाफिर सफर कर सकते है। होली पर भीड़ से बचने के लिए मुसाफिर अभी से ही रोडवेज के वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करा सकते है।  उल्लेखनीय है कि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर एसी बसों में दस फीसदी किराये की छूट को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि राजधानी के विभिन्न बस स्टेशनों से चलने वाली 95 एसी बसों में तत्काल और एडवांस में सीटों की बुकिंग www.upsrtc.com ऑनलाइन शुरू हो गयी है।आलमबाग बस टर्मिनल से आठ वोल्वो बसें और अवध डिपो की 87 एसी जनरथ बसें कैसरबाग बस स्टेशन से चल रही है।
ये बसें लखनऊ से दिल्ली छोड़कर बाकी वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, झांसी, मथुरा, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर के प्रतिदिन आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित हो रही है। होली पर ट्रेनों में मारामारी है। ऐसे लोग एसी बसों की ओर रुख करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights