निकाय चुनाव में भाजपा कुछ जिलों में प्रभारी बदल सकती है। प्रभारी मंत्रियों को संगठन की ओर से उनके प्रभार वाले जिले में ही निकाय चुनाव का प्रभारी भी नियुक्त किया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक निकाय चुनाव के लिए दिसंबर में प्रभारी नियुक्त किए गए थे। प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों को भी बड़े नगर- निगम, नगर पालिकाओं से जुड़े जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। लेकिन बीते दिनों सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। इससे मंत्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
वह संगठन की दृष्टि से किसी अन्य जिले के चुनाव प्रभारी हैं और सरकार की ओर से अन्य जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस समस्या के समाधान के लिए निकाय चुनाव के प्रभारी बदलने की कवायद शुरू की गई है।