नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां त्यागराज स्टेडियम में इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़कर जेईई-नीट जैसी परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके पैरेंट्स और शिक्षक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। दिल्ली की सरकारी स्कूलों में बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। नतीजन इस वर्ष 458 छात्रों व 933 छात्राओं समेत 1391 छात्रों ने नीट क्लियर किया है। इसके अलावा 730 ने जेईई मेन्स और 106 ने जेईई एडवांस क्लियर किया है। ये बच्चे देश का भविष्य हैं और ये भविष्य में दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब एक सरकारी स्कूल का स्टूडेंट आईआईटी और एम्स में एडमिशन लेता है तो वह देश के लाखों गरीब परिवारों के बच्चों के लिए उम्मीद बनता है। दिल्ली के शिक्षा प्रणाली में बदलाव की बदौलत सरकारी स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में आईआईटी और एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश का सपना पूरा कर रहे हैं।

कार्यक्रम में नीट में देशभर में 88वीं रैंक हासिल करने वाले राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के पीयूष झा, जेईई मेन्स व एडवांस पास करने वाले रोहिणी के सेक्टर 17 की स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के दीपराज, नीट क्लियर करने वाले आरपीवीवी पश्चिम विहार के छात्र व टेलर मास्टर के बेटे मोहम्मद जुबैर, सूरजमल विहार की हर्षिता भारती, गौरव कुमार व लाजपत नगर सरकारी स्कूल की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। कई अभिभावकों ने भी बच्चों के चयन पर खुशी जाहिर की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights