ऑनलाइन के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग बाजार ने भी पिछले कुछ सालों में बूम पकड़ा है। इसका फायदा यह है कि सामान ना पसंद आए तो बिना कीच-कीच के तुरंत वापस। यह कुछ सुविधाएं हैं जिससे ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट ने लोगों को अट्रैक्ट किया।
लोगों के बढ़ते इंट्रेस्ट के बीच यह प्लैटफॉर्म ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार धोखे का लूपहोल भी क्रिएट करता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लोगों को सस्ते सामान तो मिल जाते हैं, लेकिन साथ ही कई बार कस्टमर को फ्रॉड का भी सामना करना पद जाता है। ताजा मामला यूपी के बस्ती का है।
घटना है 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर की फ्लिपकार्ट महा सेल की जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी जरूरत के सामानों को ऑनलाइन सस्ते दामों पर खरीदा। उसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी मनोज सिंह ने भी अपने बड़े बेटे के लिए 76914 रुपये का लैपटॉप बुक किया था।