दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यह वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है, जिसमें वह मेट्रो के अंदर डांस करती दिख रही है। वीडियो देख लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को (@somi_sharma01) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बच्ची के डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। बच्ची ने हरियाणवी गाने ‘इब ना ना ना करती रह, फिर बैठ के रोवेगी’ पर डांस किया है। वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है। किसी ने लिखा कि लड़की के कॉन्फिडेंस को देखकर साइड वाली लड़की सोच रही है हम तो दुनिया में ऐसी ही आए है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्ची को नजर ना लगे। एक ने लिखा कि ‘गुड लक गुड़िया’। कई और यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट किया है।