सीए योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को इस अभियान को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान’ (पीएम जनमन) की स्वीकृति स्वागत योग्य है। 24,104 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘गरीब कल्याण’ को समर्पित यह महा अभियान लाखों जनजातीय भाई-बहनों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। जनजातीय समाज के समग्र कल्याण हेतु इस महा अभियान के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।