पश्चिम चंपारण जिले में अपराधियों ने पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को बीच सड़क गोलियां से भून डाला। बेखौफ बदमाशों ने उन्हें पीछे से 16 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे पूरा इलाका दहल गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पारस पकड़ी निवासी महना गनी पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह सोमवार की रात स्टेशन चौक की ओर से बाइक से अपने आवास बानू छापर के देव नगर जा रहे थे। वहीं बानू छापर पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप फाटक बंद होने के कारण वह सड़क पर रुके थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और पीछे से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद जितेंद्र सिंह खून से लथपथ सड़क पर गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गई।
राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप, समेत पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) एवं तकनीकी टीम की मदद से जांच में जुटी है।