मुजफ्फरनगर। पचेंडा रोड स्थित पी.आर.पब्लिक स्कूल में विगत सत्र 2023- 24 में मनीष के सौजन्य से आयोजित रामचरितमानस प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनीष द्वारा प्रस्तुत किए गए राम भजन से किया गया। विजेता छात्र छात्राओं को काठ से बने राम मंदिर की आकृति भेंट की गई । स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा रचित रामचरितमानस के माध्यम से आने वाले समय के लिए प्रभु श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, भगवान हनुमान और दूसरे सभी प्रेरणादाई चरित्रों के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनने के संस्कार प्रदान करने का प्रयास है, ताकि आने वाले समय में भविष्य का भारत एक बार फिर आदर्श नागरिकों से सुसज्जित और सभी क्षेत्रों में सफल और संपन्न बन सके। इसी के साथ-साथ उन्होंने भाईचारे और सौहार्द के पर्व ईद और चाँद रात की भी सभी को मुबारकबाद दी।
स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने विजेता छात्र छात्राओं को अपना शुभाशीष देते हुए कहा रामचरितमानस में भगवान श्रीराम के चरित्र का चित्रण जितने प्रभावशाली तरीके से किया गया है, उतने ही प्रभावशाली तरीके से भगवान राम के माध्यम से जीवन को जीने का तरीका भी बताया गया है। रामचरितमानस में मनुष्य को बताया गया है कि जीवन को सफल और सुखी बनाना है तो राम को भजने के साथ ही सांसारिक व्यवहार का भी ध्यान रखें। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उन्होंने मनीष का आभार व्यक्त किया। विजेता छात्र छात्राओं में अनन्या गोयल, उत्कर्ष गोयल, शिवम सिंघल,अनमोल, परी ,चैतन्य आदि का नाम शामिल है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सोनिया शर्मा, वैशाली, प्रवीण कुमार राखी पाल आदि का विशेष योगदान रहा।